Jamshedpur: मानगो संकोसाई रोड नंबर 3 में पिछले 10 सालों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पूजा समिति ने अपने 11वें साल का आगाज किया। पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि संकोसाई क्षेत्र में दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं होता था, इसी कारण समिति ने 10 साल पहले इस परंपरा की शुरुआत की।
मोके पर झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपनी पत्नी के साथ पूजा पंडाल पहुंचे। उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को सम्मानित किया और श्रद्धालुओं से मुलाकात की।
Jamshedpur: बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मानगो क्षेत्र में जलापूर्ति योजना को लागू कराया ताकि यहां पानी की समस्या न रहे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मानगोवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए एमजीएम अस्पताल का नया भवन तैयार कराया गया, जो टाटा मेन हॉस्पिटल से भी बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सके।
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें खुशी है कि पिछले 30-40 वर्षों से उनके साथ जुड़े साथी आज भी साथ हैं और वे मानगो और जमशेदपुर के विकास और नव निर्माण में निरंतर कार्यरत रहेंगे।
रिपोर्टः लाला जबीन