पटना: पूर्व मंत्री सह वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी अपने पिता की हत्या की खबर के बाद मुंबई से पटना पहुंच गए हैं। पटना से मुकेश सहनी दरभंगा स्थित अपने पैतृक गांव के लिए निकल गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर बात करते हुए पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने जल्द और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मैं बाहर था और मुझे दूसरे लोगों ने ही मामले की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से बात हुई है और उन्होंने सख्त और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। मुकेश सहनी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात हुई है और उन्होंने भी न्याय का भरोसा दिलाया है। मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी किसी कोई दुश्मनी नहीं थी।
Patna Patna
Patna