पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने छोड़ा आजसू का दामन

अकिल अख्तर

पाकुड़. विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं आजसू के कद्दावर नेता अकिल अख्तर ने आजसू पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं समस्त पदों से इस्तीफा दे दिया है।

अकिल अख्तर का आजसू से इस्तीफा

हालांकि उनके आजसू पार्टी छोड़ने का कयास विगत कई हफ्तों से लगाया जा रहा था, लेकिन सभी अटकलों को विराम लगाते हुए आखिरकार उन्होंने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट फेसबुक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए अपने समर्थकों को इसकी जानकारी दी है। इस्तीफे के बाद चौक-चौराहें पर चर्चा का विषय बन गया है।

पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को लिखे इस्तीफे पत्र में अकिल अख्तर ने लिखा है, ‘आज दिनांक 15.07.2024 को मैं अपने निजी कारणों से आजसू पार्टी के समस्त दायित्व से मुक्त होते हुए प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। कृप्या मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने का कष्ट करेंगे।’

Share with family and friends: