पाकुड़ः जिले के हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत धोवडंगा गांव में निर्धारित मात्रा से कम राशन वितरण करने को लेकर धोवाडांगा में राशनकार्ड धारकों ने जनवितरण दुकान के सामने जमकर हंगामा किया. गांव मे स्थित एकता स्वंय सहायता समूह के द्वारा राशनकार्ड धारकों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था.
राशन वितरण में गड़बड़ी
राशनकार्ड धारकों का कहना है कि चार किलो करके चावल का वितरण किया जा रहा है. जबकि गेहूं का वितरण नहीं किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीलर द्वारा कई लोगों को 4 किलो की जगह ढाई किलो चावल वितरण कर रहे है. इस सम्बंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.