पूर्व विधायक अनंत सिंह ने पहला इफ्को ई-बाजार का किया शुभारंभ

पूर्व विधायक अनंत सिंह ने पहला इफ्को ई-बाजार का किया शुभारंभ

बाढ़ : पटना जिले में पहला इफ्को ई-बाजार का शुभारंभ मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह ने दीप जलाकर किया। इफ्को ई- बाजार का उद्घाटन मोकामा प्रखंड के शिवनार ग्राम में किया गया। इस इफ्को ई-बाजार केंद्र से किसानों को सरकारी मूल्य पर खाद, बीज और कीटनाशक की आपूर्ति की जाएगी। किसानों को अब दवा, बीज, कीटनाशक और छिड़काव मशीनों के लिए पटना दौड़ने की समस्या समाप्त हो गई है।

इस अवसर पर इफ्को के कई अधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने भी शिरकत की। बड़ी संख्या में मौजूद किसानों को इफ्को ई-बाजार से मिलने वाली सहूलियत की जानकारी दी गई। इस केंद्र के मुख्य वितरक अमित कुमार ने पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। किसानों को अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत पटना जिले के पहले ई-बाजार जनता को समर्पित किया गया है।

यह भी पढ़े : Patna के बेऊर जेल समेत कई जेलों में छापेमारी

यह भी देखें :

विकाश कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: