जमुई : झाझा थाना में दर्ज बेलहर थाना क्षेत्र के बघोनिया गांव निवासी संतोष कुमार सिंह के अपहरण मामले में झाझा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कांड संख्या 462/25, जो 26 सितंबर को दर्ज हुआ था, उसमें शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को झाझा थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने इसकी जानकारी दी।
SDPO ने कहा- गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बेलहर के चिरौता गांव निवासी रवि चौधरी के रूप में हुई
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बेलहर थानाक्षेत्र के चिरौता गांव निवासी रवि चौधरी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि जमुई पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल को गुप्त सूचना मिली थी कि अपहरण कांड में शामिल रवि चौधरी जमुई शहर के एक निजी क्लीनिक के पास घूम रहा है। सूचना के आधार पर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में झाझा थाना अध्यक्ष संजय कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर रवि चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।
इस कांड में एक अन्य अभियुक्त अभी फरार है – SDPO
एसडीपीओ ने बताया कि इस अपहरण मामले में इससे पहले बांका जिले के भैरोगंज थाना क्षेत्र के मीतू यादव और विजय कुमार व झाझा थानाक्षेत्र के योगियाटीला गांव निवासी दिनेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस कांड में एक अन्य अभियुक्त अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार रवि चौधरी का आपराधिक इतिहास भी गंभीर बताया गया है। एसडीपीओ के अनुसार, रवि पर झाझा, बेलहर और बंधुवा करावा थाना में आर्म्स एक्ट, अपहरण समेत दस से अधिक मामले दर्ज हैं।
नक्सल विरोधी अभियान के तहत भी पुलिस को सफलता मिली है
इधर, नक्सल विरोधी अभियान के तहत भी पुलिस को सफलता मिली है। एसडीपीओ के नेतृत्व में चरकापत्थर थाना पुलिस ने फरार चल रहे नक्सली मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है। मुकेश यादव दिसंबर 2020 में असरफो जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए करीब दस किलो अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक मामले में शामिल था। पुलिस की इन कार्रवाइयों से क्षेत्र में अपराधियों और नक्सलियों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े : पूर्व नक्सली कमांडर लखन यादव की गोली मारकर हत्या, जमुई पुलिस जांच में जुटी…
ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट
Highlights

