पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण के लौरिया नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र में रविवार के दिन एकदम बंदी जैसा नजारा रहा। इक्के दुक्के दुकानों को छोड़कर बाजार की सभी दुकानें बंद रही। दरअसल लौरिया में जैसे ही दुकानदारों को पता चला कि सेल्स टैक्स के अधिकारी शहर में छापेमारी के लिए पहुंचे हैं दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के शटर गिरा दिया। हालाँकि कुछ दुकानदार दुकान के बाहर खड़ा हो कर बंद दरवाजे के पीछे दुकानदारी करते दिखे लेकिन लगभग सभी दुकानों का शटर गिरा हुआ दिखा।
रविवार के दिन वैसी दुकानें भी बंद दिखी जिसके मालिक हमेशा पक्का बिल की बात करते थे। सेल्स टैक्स के अधिकारी के शहर में आने की खबर के साथ ही किराना दुकान से लेकर कपड़ा, कॉस्मेटिक, इलेक्ट्रॉनिक समेत लगभग सभी दुकानें बंद दिखी। बीच बीच में दुकान का कर्मी उठ उठ कर मार्केट में घुमकर हवा मिला रहे थे तो कुछ दुकानदार लौरिया ब्लौक में घुमकर टीम के सदस्यो को देखने की कोशिश करते हुए नजर आये।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुशवाहा ने बताया कि लौरिया में बड़े दुकानदार जीएसटी तो रखे हैं लेकिन खरीद बिक्री में उसका इस्तमाल नहीं करते हैं। प्रत्येक वर्ष लौरिया नगर पंचायत के दुकानदार सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। रविवार को तो लौरिया बाजार में करोना काल जैसे हालात देखने को मिला।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Accident को दावत दे रहा है यह पुल, 10 वर्ष पहले अधिकारियों ने किया था निरीक्षण आज तक नहीं हुई मरम्मत
पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट
Sales Tax Sales Tax
Sales Tax