अमृत भारत स्टेशन योजना : जमुई व सिमुलतल्ला स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए हुआ शिलान्यास

जमुई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। साथ ही पीएम मोदी ने बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का आधारशिला रखी। इन स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 2584 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इस दौरान, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। ये 508 रेलवे स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं। 450 से ज्यादा रेलवे स्टेशन राज्यों के और करीब 20 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत के पथ पर अग्रसर “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत आधुनिक सुविधाओं के साथ लगभग 23 करोड़ 36 लाख की लागत से जमुई और 23 करोड़ की लागत से सिमुलतल्ला स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए शिलान्यास किया। इस मौके पर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई के सांसद चिराग पासवान और भाजपा विधायिका श्रेयसी सिंह के अलावा कई और लोग मौजूद रहे। साथ चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमुई लोकसभा की समस्त जनता की ओर से आपका आभार।

Share with family and friends: