पुरानी रंजिश में ठेकेदार की हत्या, चार गिरफ्तार

पुरानी रंजिश में ठेकेदार की हत्या, चार गिरफ्तार

लोहरदगाः लोहरदगा कुड़ू बाजार के ठेकेदार एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष मांझी हत्याकांड का खुलासा शनिवार को एसपी हारिस बिन जमा ने किया। एसपी ने बताया कि कुड़ू का ही रहने वाला सत्यजीत कुंदन हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।

दहशत फैलाने की कोशिश में था आरोपी

उसने ही पुरानी रंजिश में संतोष मांझी की हत्या करने की प्लानिंग बनाई और घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि सत्यजीत कुंदन ने दुर्गा पूजा के दौरान ही कुड़ू बस स्टैंड में हत्याकांड को अंजाम देकर कुड़ू में दहशत फैलाने की कोशिश में था। लेकिन त्यौहार के दौरान पुलिस की चौकसी के कारण घटना को अंजाम नहीं दे पाया।

22Scope News

ये भी पढ़ें-धीरज साहू से ईडी कार्यालय में पूछताछ शुरु 

इसके बाद उसने चंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले रितेश कुमार भारती से संतोष मांझी की रेकी करवारकर हत्याकांड को अंजाम दिया। रितेश कुमार कुड़ू में रहकर ही बिजली मिस्त्री का काम करता है। सत्यजीत कुंदन से पूछताछ के दौरान उसने पूरे हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

कार, बाइक, हथियार और मोबाइल जब्त

आरोपी ने हत्याकांड में शामिल शूटरों की जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई। जिसके बाद एसआईटी टीम ने रांची से विजय राम पवार और अमन सिंह को रांची से गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें-ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत 

एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल एक कार, बाइक, हथियार और मोबाइल को जप्त कर लिया गया है। कांड के उद्वेदन में प्रशिक्षु आईपीएस वेदांत शंकर और लोहरदगा एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा सहित पूरी टीम ने अहम योगदान दिया है।

Share with family and friends: