पटना/गयाजी/किशनगंज/अररिया : बिहार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। राज्य के तीन बड़े सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। पटना, किशनगंज और गयाजी सिविल कोर्ट को ई-मेल के जरिए यह धमकी दी गई है। धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। सबसे पहले पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ई-मेल के माध्यम से भेजे गए इस संदेश के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तुरंत ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गईष
कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों की जांच शुरू की गई व प्रवेश व निकास पर सख्ती बढ़ा दी गई
कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों की जांच शुरू की गई और प्रवेश व निकास पर सख्ती बढ़ा दी गई। डॉग स्क्वॉड की मदद से पूरे कोर्ट परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जा सके। इसी तरह किशनगंज सिविल कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यहां भी ई-मेल के जरिए कोर्ट को उड़ाने की बात कही गई। ई-मेल मिलते ही जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को कोर्ट परिसर में तैनात कर दिया गया। पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

गयाजी सिविल कोर्ट को भी इसी तरह की धमकी मिलने की खबर सामने आई है
गयाजी सिविल कोर्ट को भी इसी तरह की धमकी मिलने की खबर सामने आई है। यहां भी पुलिस प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया है और कोर्ट परिसर की गहन जांच की जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल किसी भी कोर्ट परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है। ई-मेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। मामले की जांच जारी है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

गयाजी सिविल कोर्ट को भी बम उड़ाने की मिली धमकी
गयाजी सिविल कोर्ट को भी बम उड़ाने की धमकी दिया गया है। धमकी मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है। सिविल कोर्ट में खुद सुरक्षा का जायजा लेने एसएसपी आनंद कुमार सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है। साथ ही डॉग स्क्वायड और बमनिरोधक दस्ता की टीम भी सिविल कोर्ट पहुंचकर चप्पा-चप्पा पर जांच कर रही है।

अभी तक किसी प्रकार की कोई बम या फिर एक्सक्लूसिव वस्तुएं नहीं मिली है – SSP आनंद कुमार
हालांकि अभी तक किसी प्रकार की कोई बम या फिर एक्सक्लूसिव वस्तुएं नहीं मिली है। वहीं बम की सूचना के बाद पूरे सिविल कोर्ट परिसर को खाली कर दिया गया है। सिविल कोर्ट के जज और वकीलों को कोर्ट परिसर से बाहर कर दिया गया है। फिलहाल सुरक्षा को लेकर जांच की जा रही है।

यह भी देखें :
सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, डॉग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस कर रही है कोर्ट परिसर की जांच
अररिया सिविल कोर्ट को अंजान मेल आईडी से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी भरा मेल अररिया डिस्ट्रिक्ट जज को आया है। इस खबर के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया और पुलिस ने सघन जांच अभियान तेज कर दिया है। पूरे मामले में एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि धमकी भरा ईमेल की जानकारी के बाद कोर्ट परिसर में सघन जांच चलाया जा रहा है।

डॉग स्क्वायड की मदत से पूरे कोर्ट परिसर की जांच की जा रही है – SP अंजनी कुमार
आपको बता दें कि डॉग स्क्वायड की मदत से पूरे कोर्ट परिसर की जांच की जा रही है। एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि अबतक कोई भी आपत्तिजनक वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है। एसपी ने कहा कि हमलोग अलर्ट मोड में हैं।

यह भी पढ़े : पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल के बाद तुरंत खाली हो गया परिसर फिर…
उमेश चौबे, मंटू भगत और आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights

