1.40 करोड़ के गहने लूटने के मामले में चार अपराधी गिरफ्तार

1.40 करोड़ के गहने लूटने के मामले में चार अपराधी गिरफ्तार

रांची: रांची के बिरसा चौक पर 28 जून को डीपी ज्वेलर्स से 1.40 करोड़ के आभूषण लूटे जाने के मामले में रांची पुलिस ने रविवार को गढ़वा में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। चारों अपराधियों में एक गढ़वा का ही रहने वाला है, जबकि तीन अन्य अपराधी पलामू और आसपास के इलाकों के हैं।

अपराधियों की गिरफ्तारी गढ़वा के रंका क्षेत्र के होटल नवनीत से हुई। रांची पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि बिरसा चौक में स्थित डीपी ज्वेलर्स में डेढ करोड़ रुपये की लूट और संचालक ओम सोनी को गोली मारने की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागकर गढ़वा पहुंच गए थे।

एसएसपी ने कांड का खुलासा करने का दावा किया था। चारों अपराधी एक दिन पहले से होटल नवनीत में ठहरे हुए थे। इसकी जानकारी रांची पुलिस को मिली।

इसके बाद गढवा पुलिस से संपर्क किया गया। रविवार को अलसुबह रांची व गढ़‌वा पुलिस ने होटल नवनीत की घेराबंदी की। पुलिस ने कमरों में तलाशी लेनी शुरू की तो अलग-अलग कमरों में ठहरे चारों अपराधी निकलकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तीन अपराधियों को होटल के अंदर ही पकड़ लिया।

वहीं एक अपराधी ने तीसरे तल्ले से नीचे छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि तीसरे तल्ले से कूदने के बाद वह अपराधी घायल हो गया था। रांची पुलिस चारों अपराधियों को लेकर रांची पहुंची।

रांची की पंडरा थाना पुलिस भी एक आभूषण दुकान में लूट की घटना का खुलासा करने के करीब पहुंच गई है। इस मामले में पंडरा क्षेत्र में जो लूट की घटना हुई है उसमें पलामू जिला में रहने वाले अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।

Share with family and friends: