Dhanbad: एनएच-19 पर बड़ा हादसा हुआ है। इसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बातए जा रहै हैं। बताया जा रहा है कि वे सभी महाकुंभ में स्नान करने के लिए पश्चिम बंगाल से प्रयागराज जा रहे थे।
Highlights
Dhanbad: हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत
जानकारी के अनुसार, देर रात को पश्चिम बंगाल से महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे कार राजगंज थाना क्षेत्र के दलुडीह के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि पहले एक स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से टकराई। फिर पीछे से एक और कार उसी में टकरा गई, जबकि आगे से आ रही एक बस भी टकरा गई। वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजगंज पुलिस ने सभी घायलों और शवो को धनबाद SNMMCH अस्पताल भेजा।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट