चाईबासा: मुफस्सिल थाना पुलिस ने टैब और मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो ने कहा कि डुमरिया थाना के पुलजारी गांव निवासी बैजू हेंब्रम ने मोबाइल और टैब चोरी होने दर्ज की थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार अपराध कर्मी बाबूलाल अंगरिया, मोटाय अंगरिया, आयुष यादव और अमन निषाद को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई मोबाइल और टैब के अतिरिक्त अन्य मोबाइल भी बरामद की गई। आरोपियों के पास से 12 स्मार्टफोन, एक आईपैड, एक टैब, जियो कंपनी का 4 सिम, एयरटेल कंपनी का 1 सिम, बीएसएनल कंपनी का 1 सिम बरामद किया गया। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।