ड्यूटी पर तैनात काॅन्सटेबल पर चार नाबालिगों ने किया जानलेवा हमला

Bokaro: बीएस सिटी थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षी (काॅन्सटेबल) पर चार नाबालिगों ने हमला कर दिया। शाम करीब 4 बजे यातायात थाना बोकारो में पदस्थापित काॅन्सटेबल दिलीप कुमार सिंह (बैज नंबर 214) नया मोड़ के पास अपने नियमित कार्य पर तैनात थे। इसी दौरान सेक्टर-12 मोड़ की ओर से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार चार नाबालिग तेज रफ्तार में पहुंचे।

काॅन्सटेबल द्वारा रुकने का संकेत देने पर बाइक सवार नाबालिगों ने बदसलूकी शुरू कर दी और तुरंत झगड़े पर उतर आए। विवाद बढ़ते ही एक नाबालिग ने तेज धारदार हथियार से काॅन्सटेबल पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने तत्काल दर्ज किया मामला, विशेष टीम का गठन:

काॅन्सटेबल की शिकायत पर बीएस सिटी थाना में कांड संख्या 259/25 दर्ज कर मामला जांच में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई।

पुलिस टीम ने तेजी से छापेमारी अभियान चलाते हुए चारों नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान एक आरोपी के पास से एक देसी रिवॉल्वर बरामद हुई, जबकि दूसरे के पास से घटवार में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या JH09BK 0165) जब्त की गई। पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी उनके कब्जे से बरामद किए।

सभी आरोपी बाल सुधार गृह भेजे गएः

गिरफ्तारी के बाद चारों नाबालिगों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेजने का आदेश दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे जांच जारी है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि नाबालिगों के पास हथियार कैसे पहुंचे।

रिपोर्टः चुमन कुमार

 

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img