गुप्ता धाम में बसंत पंचमी के दिन लगने वाले मेले में नहीं चलेंगे 4 पहिया वाहन

गुप्ता धाम में बसंत पंचमी के दिन लगने वाले मेले में नहीं चलेंगे 4 पहिया वाहन

सासाराम : रोहतास के चेनारी प्रखंड के कैमूर पहाड़ी स्थित गुप्ता धाम में बसंत पंचमी 14 फरवरी बुधवार को लगने वाले मेले में चार पहिया वाहन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं दो पहिया वाहन को चलाने की इजाजत मिली है। वन विभाग के रेंजर सुरेश ठाकुर ने बताया गुप्ता धाम के रास्ते का निरीक्षण किया गया है उसके बाद यह निर्णय लिया गया है। वन क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क कहीं-कहीं जर्जर है जिसको देखते हुए चार पहिए वाहन पर पूर्णतः रोक लगाई गई है। वहीं दो पहिए वाहन को चलाने की इजाजत दी गई है।

वहीं वन विभाग के द्वारा सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से बसंत पंचमी पर लगने वाले मेले में वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। मेले के दौरान केवल मोटरसाइकिल को आनेण्जाने की अनुमति दी गई है। साथ ही श्रद्धालु पैदल यात्रा कर गुप्ता धाम पहुंचकर पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर कर सकते हैं।

ट्रिपल सवारी पर 500 फाइन

वन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि गुप्ता धाम आने जाने वाले रास्ते में मोटरसाइकिल सवार होकर श्रद्धालु बाबा के गुप्ता धाम के पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। उक्त वाहन पर दो लोगों से अधिक किसी को नहीं बैठाना है अगर रास्ते में पकड़े गए हैं तो उनके ऊपर 500 रुपए का जुर्माना भी लिया जाएगा।

चार जिलों के पहुंचेगे श्रद्धालु

बताया कि मेले में शाहाबाद के चारो जिलों रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर एवं आस-पास के इलाकों से मेले में श्रद्धालु पहुंचते हैं, इसलिए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है।

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: