बोकारो : बोकारो में दो दिवसीय चौथा नेशनल चैम्पियन लूडो प्रतियोगिता आज से शुरू हो गया. यह प्रतियोगिता रविवार को समाप्त हो जायेगा. प्रतियोगिता सेक्टर 6 के न्यू बाबा मंडप में आयोजित की जा रही हैं.
नेशनल प्रतियोगिता में देश के कुल 8 राज्यों के लगभग 200 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में तमिलनाडु, केरल, राजस्थान, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा के प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं. इस अवसर पर प्रतिभागियों को समापन समारोह के मौके पर पुरस्कृत किया जायेगा. विजेता राज्य के प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा. आयोजन समिति के लोगों ने कहा कि इस बार बहुत कम राज्यों के प्रतिभगी भाग लेने पहुंचे हैं.
जानिए लूडो खेलने के नियम
लूडो एक बहुत ही लोकप्रिय खेल है, जिसकी लोकप्रियता भारत के साथ अन्य देशों में भी बहुत अधिक है. इस गेम को सभी वर्ग के लोग खेलना पसंद करते है. चाहे फिर वो महिला हो या पुरुष, बच्चे हो या फिर बूढ़े, इसे खेल में सबकी रूचि देखने को मिलती है. इस खेल के भी कुछ नियम होते हैं जो बेहद आसान व सरल होते हैं. यह एक इनडोर गेम होता है, जिसे आप आसानी से अपने घर बैठे खेल सकते है. इसके लिए न ही आपको ज्यादा जगह की जरूरत होती है और न ही ज्यादा लोगों की. इसे खेलने में ज्यादा से ज्यादा चार तथा कम से कम दो लोगों की आवश्यकता होती है
- लूडो खेलने के लिए किसी विशेष सामग्री की आवश्यकता नहीं होती है इसके लिए बस एक प्लास्टिक या दफ़्ती का चौकोरनुमा बोर्ड होता है जिसमें लूडो का डिज़ाइन बना होता है.
- इसमें नीले, लाल, हरे, पीले, रंग की गोटियाँ होती है प्रत्येक रंग की चार-चार गोटियाँ होती है, इस तरह से कुल सोलह गोटियाँ होती है.
- घनाकार पासा होता है जिसमें छह साइड होती है. प्रत्येक साइड में एक अंक अंकित होता है. यह अंक 1, 2, 3, 4, 5, 6 के रूप में होता है.
- प्लास्टिक की एक डिबिया होती है, जिसमें पासे को डालकर चाल चली जाती है.
- ताइक्वांडो सिखाओ बेटी बचाओ : कोडरमा में राज्यस्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता
Highlights


