Gumla: चैनपुर थाना क्षेत्र के सुगासरवा गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
Gumla: हादसे में एक की मौत
जानकारी के अनुसार, केड़ेग गांव निवासी किशोर टोप्पो (53) पुत्र मार्टिन टोप्पो और याकूब एक्का पुत्र प्रकाश एक्का अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल गाड़ी संख्या जेएच02जे2290 से केड़ेग से हराडिप्पा अपने निजी काम से गए थे। लौटते समय, सुगासरवा के पास अचानक उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक फुटकल के पेड़ से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिल से गिर पड़े। इस दुर्घटना में किशोर टोप्पो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, याकूब एक्का गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल केड़ेग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
Gumla: घायल की हालत स्थिर
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत अब स्थिर है। घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना के एएसआई निर्मल राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को थाने ले आए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सुंदरम केशरी की रिपोर्ट
Highlights