Monday, September 29, 2025

Related Posts

नरोमा हड्डी हॉस्पिटल की ओर से विशुनबिगहा में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन

Gaya- नरोमा हड्डी हॉस्पिटल की ओर से विशुनबिगहा शिव मंदिर में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर हड्डी रोग, नस रोग, मुख व दंत रोग, नाक, कान और गला से संबंधित रोगों की निःशुल्क जांच और दवा का वितरण किया गया. काफी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी जांच करवाया. खासकर वैसे निर्धन परिवारों की लम्बी लाईन लगी, जो पैसे के अभाव में अपना जांच नहीं करवा पा रहे थें.

vlcsnap 2021 12 12 16h08m50s877 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

इस अवसर पर डॉ संजय कुमार ने बताया कि नरोमा हॉस्पिटल और विशुनबिगहा के मुखिया के संयुक्त प्रयास से इस जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इससे गरीब निर्धन परिवारों काफी राहत मिली. हमारी योजना भविष्य में इस तरह की और भी शिविरों का आयोजन करने की है.

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe