Gaya- नरोमा हड्डी हॉस्पिटल की ओर से विशुनबिगहा शिव मंदिर में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर हड्डी रोग, नस रोग, मुख व दंत रोग, नाक, कान और गला से संबंधित रोगों की निःशुल्क जांच और दवा का वितरण किया गया. काफी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी जांच करवाया. खासकर वैसे निर्धन परिवारों की लम्बी लाईन लगी, जो पैसे के अभाव में अपना जांच नहीं करवा पा रहे थें.
इस अवसर पर डॉ संजय कुमार ने बताया कि नरोमा हॉस्पिटल और विशुनबिगहा के मुखिया के संयुक्त प्रयास से इस जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इससे गरीब निर्धन परिवारों काफी राहत मिली. हमारी योजना भविष्य में इस तरह की और भी शिविरों का आयोजन करने की है.