जिस नंबर से बिल्डर से मांगी थी रंगदारी, उसी नंबर से अब जमीन कारोबारी से 1 करोड़ मांगा

जिस नंबर से बिल्डर से मांगी थी रंगदारी, उसी नंबर से अब जमीन कारोबारी से 1 करोड़ मांगा

रांची: सुखदेव नगर के रातू रोड स्थित अखिल मेमोरियल स्कूल के पास रहने वाले जगदीश प्रसाद ने गुरुवार को सुखदेव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

एफआईआर में बताया गया है कि   आरोपी ने उन्हें वॉट्सएप कॉल और मैसेज के माध्यम से धमकी दी है जिसमें कहा गया कि पांच दिन के भीतर एक करोड़ रुपए की राशि एक बाउंड्री के पास रखनी होगी। अन्यथा, गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। इससे पहले, तीन अगस्त को अशोक नगर निवासी बिल्डर निशित केसरी को भी इसी तरह के रंगदारी के संदेश मिले थे।

निशित केसरी ने अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। धमकी देने वाले ने उन्हें भी एक करोड़ रुपए की मांग की थी और कहा था कि पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

गौरतलब है कि जमीन कारोबारी कमल भूषण की 30 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फोन करने वाले ने जगदीश प्रसाद को कमल भूषण के सहयोगी के रूप में पेश किया और रंगदारी की मांग की।

रंगदारी की इन घटनाओं से कारोबारी वर्ग में भय का माहौल है। व्यवसायी अब अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और रंगदारी मांगने वाले मोबाइल नंबर का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 

Share with family and friends: