झंडोत्तोलन समारोह का फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास

रांची: मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित झंडोत्तोलन समारोह के अवसर पर आज रविवार को फुल ड्रेस का पूर्वाभ्यास किया गया।

इस प्रैक्टिस में डीआईजी अनूप बिरथरे, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने मार्गदर्शन किया। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को पुनरावलोकन किया गया। डीआईजी अनूप बिरथरे और उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पैरेड की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए।

स्वतंत्रता दिवस के लिए मोरहाबादी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह के तत्वरेखा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर संयुक्त प्रशासनिक पुलिस पदाधिकारियों को सविस्तर जानकारी प्रदान की गई, जिसमें विशेष ध्यान दिया गया कि कैसे प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को समारोह स्थल पर समय पर पहुंचकर कार्यों का निर्वहन करना है।

उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त प्रशासनिक पुलिस पदाधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि वे अपने कार्य और दायित्वों को ठीक से समझें। मुख्य अतिथियों को समय पर समारोह स्थल पर पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने आगंतुकों की गम्भीर जाँच के लिए कहा और आपत्तिजनक सामग्री के साथ किसी भी अवांछित व्यक्ति को समारोह स्थल में प्रवेश की अनुमति न दें, इस पर विशेष ध्यान दिया गया। समारोह स्थल की जाँच और शेष तैयारियों की समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

स्वतंत्रता दिवस पर पैरेड का संचालन कुमार शिवाशीष, भा.पु.से. सहायक पुलिस अधीक्षक (परिक्ष्यमान) करेंगे। दूसरे प्रमुख परेड के समादेश का आयोजन सुबोध कुमार गुप्ता, परिचारी प्रवर-द्वितीय पुलिस केन्द्र करेंगे।

इस दौरान उपविकास आयुक्त, रांची, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), अनुमण्डल पदाधिकारी सदर और अन्य संबंधित पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Share with family and friends: