मधेपुरा : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों ने रविवार की रात टनल वर्कर्स पर हमला कर दिया। आतंकियों ने अंधाधुन फायरिंग में छह श्रमिकों और एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस में आतंकी हमले में मधेपुरा के दो मजदूरों की मौत हो गई है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है। मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड के रामपुर लाही और सदर प्रखंड के चौड़ा गांव का मृतक मजदूर रहने वाला हैं। मजदूर की शव देर रात तक गांव पहुंचेगी।
आपको बता दें कि मरने वाले मजदूर मो. हनीफ (45) रामपुर लाही वार्ड-5 के हैं। साथ ही चौरा निवासी मो. कलीम भी उनके रिश्तेदार थे। एप्पको कंपनी में काम करते थे। एक साल पहले जम्मू कश्मीर में मजदूरी के लिए गए थे। पत्नी से रात में बात हुई थी। चार-पांच दिन के बाद घर आने वाले थे। दो बेटी है। बड़ी बेटी रुकसाना खातून की शादी लगभग ढाई साल पूर्व हुई थी। बड़ी बेटी की शादी का दो लाख रुपए कर्ज पहले से था। इस बार घर आने पर छोटी बेटी साजदा खातून की शादी करते।
यह भी देखें :
बताया जा रहा है कि जहां आतंकी हमला हुई है, वह क्षेत्र सीएम उमर अब्दुला के चुनाव क्षेत्र गांदरबल विधानसभा में पड़ता है। परिजनों के मुताबिक, एमडी हनीफ और एमडी कलीम पेंटर का काम करता था जो पिछले सात माह पूर्व अपने गांव से कश्मीर रोजीरोजगार के तलाश में गया था। बताया जा रहा है कि अन्य मजदूरों के अलावे मधेपुरा के दोनों मजदूर केंद्र सरकार की तरफ से बन रहे सुरंग प्रोजेक्ट में कार्य कर रहा था। वहीं कार्य करने के बाद अपने घर लौटा जहां देर रात खाना खाकर घर के बाहर घूम रहा था। इसी क्रम में अचानक आतंकी हमले में जमकर गोलीबारी हुई जिसका शिकार हनीफ और कलीम भी हो गया।
बहरहाल मृतक मजदूर के घर और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं घर में बैठे बेसुद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिजनों की माने तो हनीफ और कलीम दोनों एक साथ पिछले सात माह पूर्व गांव से कश्मीर गया था। अब वे दोनों अपने घर लौटता टिकट भी बन चुका था लेकिन अचानक बीते देर रात मौत की खबर घर वालो को झकझोर दिया। घर में मौजूद हनीफ की पत्नी बता रही है कि कई दिन पूर्व फोन पर बात हुई थी वे घर आ रहे हैं। घर पहुंचकर अपनी बेटी की शादी करने वाले थे। जिसकी कमोबेश तैयारी भी चल रही थी लेकिन सभी सपने अधूरे रह गए।
यह भी पढ़े : Jammu and Kashmir में आतंकी हमले में बिहार के तीन लोगों की मौत पर सीएम ने जताया दुःख, की अनुग्रह राशि की घोषणा
रमन कुमार की रिपोर्ट