23.6 C
Jharkhand
Tuesday, October 3, 2023

Greivance Redressal

spot_img

बिजली विभाग की लापरवाही व बिजली की लचर व्यवस्था के विरोध में स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

मधेपुरा : मधेपुरा में बिजली विभाग की लापरवाही व बिजली की लचर व्यवस्था के विरुद्ध आज स्थानीय आक्रोशित लोगों ने सहरसा-पूर्णिया एनएच-107 मुख्य मार्ग को घंटों जाम किया। इस दौरान नियमित रूप से बिजली की मांग एवं खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की आंदोलनकारियों ने मांग की। दरअसल, मधेपुरा जिला के मुरलीगंज पवार स्टेशन अंतर्गत रामपुर टपरा टोला में पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है। कई बार बिजली विभाग के अधिकारी से आग्रह किया गया लेकिन कोई इस दिशा में ध्यान नहीं दिया। जिस कारण आज आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्य सड़क पर कई घंटों तक प्रदर्शनकारी टायर जलाकर कर रहे प्रदर्शन किए।

बता दें कि इन दोनों मधेपुरा में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर के लोग परेशान हैं भीषण गर्मी के बीच बिजली की कटौती की जाती है। सही से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पाती है। जिसको लेकर आज अक्रोशित मुरलीगंज प्रखंड के रामपुर टपड़ा टोला के ग्रामीणों ने मधेपुरा-पूर्णिया एनएच-107 को घंटों जामकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर पहुंचे अंचलाअधिकारी मुकेश कुमार सिंह एवं जिला परिषद कपिल देव पासवान मुखिया प्रतिनिधि सिंटू कुमार के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया गया उसके बाद प्रदर्शनकारी ने जाम को हटाया। हालांकि इस दौरान सड़क जाम के कारण खासकर राहगीरों को भारी परेशानी के दौड़ से गुजरना पड़ा। वहीं बीए पार्ट-2 की परीक्षा देने जा रहे हैं कई छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाई का सामना भी करना पड़ा।

https://22scope.com/police-engaged-in-investigation-of-murder-of-watchman-shot-dead-in-madhepura/

रमण कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles