Garhwa : गढ़वा जिले के चिनिया रोड स्थित परमेश्वरी मेडिकल हॉल में आज अहले सुबह एक विवाहिता की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान मझिआंव थाना क्षेत्र के निवासी व वर्तमान में एसएसबी में पदस्थापित संजू कुमार सिंह उर्फ छोटू की पत्नी प्रिया कुमारी के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : 11 हजार वोल्ट बना काल! ड्यूटी के दौरान लाइनमैन की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा…
Garhwa : संदिग्ध हालत में अस्पताल में कराया गया था भर्ती


मिली जानकारी के अनुसार, प्रिया को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही प्रिया के मायके पक्ष के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और आक्रोशित होकर अस्पताल के सामने मुख्य सड़क को घंटों तक जाम कर दिया।
ये भी पढ़ें- Gumla Murder : दिनदहाड़े व्यवसायी की बीच सड़क पर काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
मृतका के चाचा अनिरुद्ध कुमार सिंह उर्फ फोटू सिंह ने बताया कि प्रिया की शादी इसी साल 26 अप्रैल को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर प्रिया को लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। रविवार की सुबह भी उसके साथ मारपीट की गई थी।


ये भी पढ़ें- Deoghar : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण को लेकर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
Garhwa : ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप
परिजनों के अनुसार, रात आठ बजे प्रिया से आखिरी बार बात हुई थी, जिसके बाद रात 10 बजे उन्हें किसी अन्य व्यक्ति ने सूचना दी कि वह अस्पताल में भर्ती है। परिजनों ने ससुराल पक्ष के सदस्यों-भैसुर पंकज सिंह, ननद दीपू सिंह, ओम प्रकाश सिंह, गोतनी अंजली कुमारी, ससुर सुदामा सिंह और विनय सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सभी ने मिलकर प्रिया को जहर देकर मार डाला और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें- Gumla : जंगली भालुओं का खौफनाक हमला! किशोर को नोच डाला, गंभीर…
परिजनो ने कर दिया सड़क जाम
घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को उठाने से इनकार कर दिया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। इससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी जरुर पढ़ें====
Giridih : कोयलांचल में कोयला चोरों का आतंक, दिनदहाड़े CCL कर्मियों पर हमला रोकने पर…
Chatra Suicide : पेड़ से फंदे के सहारे लटका हुआ युवक का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
Pakur Crime : बंद घर बना निशाना, पुलिस ने चंद दिनों में फोड़ा चोरी का राज, दो शातिर गिरफ्तार…
Dhanbad : भोगनाडीह लाठीचार्ज राजनीतिक साजिश, हो उच्चस्तरीय जांच-बाबूलाल मरांडी…
Giridih में वज्रपात का कहर, शौच के लिए गई महिला की दर्दनाक मौत, दूसरी की हालत गंभीर
Simdega Crime : अवैध शराब बेचते हुए रंगेहाथ शख्स गिरफ्तार, भारी मात्रा में…
Highlights