Garhwa: गीतांजलि ने JAC 10th परीक्षा में किया स्टेट टॉप, जानिए क्या बोले उनके माता-पिता

Garhwa: JAC 10th की परीक्षा (2025) में गढ़वा जिला के सुदूरवर्ती भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत मकरी गांव की बेटी गीतांजलि कुमारी ने पूरे राज्य में टॉप कर इतिहास रच दिया है। उसे परीक्षा में 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इस शानदार उपलब्धि से मकरी गांव, भवनाथपुर प्रखंड और पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है।

गीतांजलि की सफलता की खबर मिलते ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। गांव में जश्न का माहौल है। वर्तमान में गीतांजलि राजस्थान के कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही है और उसका सपना डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना है।

Garhwa: JAC 10th गीतांजलि बनी स्टेट टॉपर

गीतांजलि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा एक से पांच तक भवनाथपुर स्थित सेल डीएवी पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है। इसके बाद 2020 में इंट्रेंस परीक्षा पास कर वह हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में दाखिल हुई थी, जहां से उसने मैट्रिक परीक्षा दी और राज्य में टॉपर बनी।

Garhwa: गीतांजलि के पिता हैं शिक्षक

गीतांजलि के पिता उमेश पाल, नवप्राथमिक विद्यालय मकरी में सहायक शिक्षक हैं, जबकि माता पम्मी देवी एक गृहिणी हैं। अपनी बेटी की सफलता पर उन्होंने कहा, “गीतांजलि शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही है। हमें भरोसा था कि वह एक दिन जरूर टॉप करेगी। उसका सपना डॉक्टर बनना और समाज की सेवा करना है।”

गीतांजलि की मां पम्मी देवी ने बताया कि बेटी का ध्यान शुरू से ही पढ़ाई में रहा है। उसकी मेहनत और लगन ने उसे आज यह मुकाम दिलाया है। गीतांजलि के छोटे भाई-बहन रूपांजलि और अभिनव प्रकाश भी अपनी बहन से प्रेरणा लेकर पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कह रहे हैं।

आकाशदीप की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img