Garhwa: ‘सुधर जाओ नहीं तो नाप देंगे’, यह फटकार गढ़वा डीसी ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारी बीडीओ को उस समय लगाई, जब ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का वे जायजा लेने पहुंचे। दरअसल, झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आज से आगाज हुआ, इसका जायजा लेने गढ़वा डीसी सुदूरवर्ती क्षेत्र चिनियां प्रखंड के बरवाडीह गांव पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने बीडीओ को फटकार लगाई।
Garhwa: कार्यक्रम का आयोजन
गढ़वा के 20 प्रखंडों में आज से ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके लिए सभी प्रखंडों में वरीय अधिकारियों को लगाया गया ताकि किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो। डीसी खुद चिनियां प्रखंड के बरवाडीह पंचायत भवन कार्यक्रम का हाल जानने अचानक पहुंच गए। जहां सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए भीड़ उमड़ी थी।
Garhwa: डीसी ने बीडीओ को लगाई फटकार
इसमें सबसे ज्यादा भीड़ मंईयां सम्मान एवं राशन कार्ड में नाम जोड़ने को लेकर थी। इस बीच चिनियां प्रखंड के बीडीओ सुबोध कुमार के खिलाफ मिली शिकायत के बाद डीसी आग बबूला हो गए। उन्होंने तुरंत बीडीओ को लगे हाथ फटकार लगा दी। उन्होंने कहा कि सरकार की यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
Garhwa: आवेदन पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा
आज जिले के सभी प्रखंडों में इस कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। अब हमें सात दिनों मे सभी 189 पंचायतों में कार्यक्रम कराना है, जो भी आवेदन मिलेंगे उस पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा। वहीं बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने कहा कि सरकार की इतनी योजना है कि लाभुक खुश है। हमलोग अपने पंचायत में सभी योजनाओं का लाभ दिलाएंगे।
Highlights
