Garhwa News: गढ़वा पुलिस का सराहनीय प्रयास, बरामद किए गए 53 मोबाइल फोन असली मालिकों को सौंपे

Garhwa News: गढ़वा जिले में अपराध नियंत्रण और जनसेवा की दिशा में गढ़वा पुलिस लगातार बेहतर कार्य कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को गढ़वा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद कुल 53 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटा दिए. मोबाइल प्राप्त करने के बाद लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने गढ़वा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया.

Garhwa News: गढ़वा एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गढ़वा एसपी अमन कुमार ने बताया कि खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि यदि किसी नागरिक का मोबाइल खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो वह तुरंत CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें. पोर्टल पर शिकायत दर्ज होते ही पुलिस नेटवर्क के माध्यम से मोबाइल की खोज शुरू कर देती है. इसी तकनीक और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है कि इतने बड़े पैमाने पर मोबाइल फोन लोगों को वापस मिल पाए हैं.

DHANBAD NEWS: धनबाद में एक बार फिर ED की एंट्री, कोयला कारोबारी के कई ठिकानों पर कर रही है छापेमारी

Garhwa News: इन जगहों के थे मोबाइल

बरामद मोबाइल फोन में मेराल से 20, रंका से 6, धुरकी से 5, नगर उंटारी और चिनिया से 4-4, मझियांव और रमकंडा से 3-3, बर्डीहा, बिशुनपुरा और भवनाथपुर से 2-2, जबकि केतार और बड़गड़ से 1-1 मोबाइल फोन शामिल हैं। पुलिस ने सभी मोबाइल फोन सही सत्यापन के बाद उनके मालिकों को सौंपे. बरामदगी अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेराल थाना प्रभारी विष्णुकांत को एसपी अमन कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान मिलने पर थाना प्रभारी ने इसे पुलिस टीम के सामूहिक प्रयास का नतीजा बताया.

Garhwa News: मोबाइल मिलते लोगों ने व्यक्त की खुशी

मोबाइल मिलने के बाद लाभार्थियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि गढ़वा पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल भरोसा बढ़ाने वाला है, बल्कि आम जनता के प्रति पुलिस की संवेदनशीलता को भी दर्शाता है. जिले में लोगों ने पुलिस की इस पहल की प्रशंसा की है और इसे जनसेवा का बेहतरीन उदाहरण बताया है.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img