पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर है जहां एक साथ दो गैस सिलिंडर ब्लास्ट हो गया। घटना में 07 लोग झुलस गए जिसमें 05 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा कि सिपारा के एक मकान में सभी जख्मी किराये के मकान में रहते थे। अचानक गुरुवार की रात एक सिलिंडर ब्लास्ट हो गया और देखते ही देखते दूसरा सिलिंडर भी ब्लास्ट हो गया जिसमें सभी लोग झुलस गए।
गोपालगंज में प्रेम कहानी का खौफनाक अंत
घटना में 07 लोग जख्मी हो गए जिसमें दो को हल्का जख्म है जबकि तीन लोगों को बर्न हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है जबकि दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले में फुलवारीशरीफ के एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि देर रात सिपारा में गैस सिलिंडर ब्लास्ट की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और जांच में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/

