सुबाब हत्याकांड में गयाजी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सरगना समेत 4 अपराधी गिरफ्तार
गयाजी : बहुचर्चित सुबाब हत्याकांड में गयाजी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार की सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक अपराधी को गोली लगी, उसे दो गोली उसके घुटने में लगी है। जबकि तीन अपराधी को दबोच लिया गया है। घायल अपराधी की पहचान बंटी पासवान के रूप में हुई है। उसे पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने सरगना समेत 4 अपराधी को किया गिरफ्तार
गया के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम बोधगया के बकरौर गांव में छापेमारी कर चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर पुलिस गुरारू के असनी गांव के खेत में हथियार बरामद किया। गौरतलब हो कि बीते बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद के बेटे सुबाब कुमार की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिल्मी अंदाज में की गई हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था। इस मामले में गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को भी नामजद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी ने मृतक पर गाली देने का लगाया आरोप
वही घायल अपराधी बंटी पासवान ने बताया कि सुबाब के द्वारा हमारे मां और बहन को गाली दी गई थी। जिसके बाद हम लोगों ने उसे मिलकर गोली मार दी, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद हमलोग जहानाबाद फरार हो गए, फिर रफीगंज गए लेकिन पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
फिर पुलिस ने एक सुनसान जगह पर ले जाकर मेरे दोनों पैर में गोली मार दी. उसने बताया कि मोबाइल पर पुलिस से हमने बात करते सुना की 10 लाख देंगे, इन लोगों को मार दो। वहीं उसने बताया कि इस हत्याकांड से मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान का कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़े : नौबतपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 भाई हथियार के साथ गिरफ्तार, पिस्टल, मैगजीन व 9 कारतूस बरामद
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights
















