Gaya Police ने भारी मात्रा में चरस किया बरामद, एक तस्कर…

Gaya Police

गया: बिहार के गया में एसएसबी और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 70 लाख रूपये मूल्य का चरस बरामद किया है साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस और एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर बोधगया थाना क्षेत्र के बीआईटी इंडस्ट्रियल एरिया में छापेमारी कर तस्कर को गिरफ्तार किया साथ ही करीब साढ़े पांच किलो चरस भी बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार गया में स्थित एसएसबी को चरस की तस्करी की सूचना मिली थी जिसके बाद मामले की सूचना गया एसएसपी को दी गई।

एसएसपी के निर्देश पर गया पुलिस और एसएसबी की एक संयुक्त एसआईटी गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान टीम ने एक तस्कर देव शक्ति कुमार को गिरफ्तार किया साथ ही उसके पास स्कूटी से करीब साढ़े पांच किलो चरस भी बरामद किया। पुलिस के अनुसार जब्त चरस की मार्किट वैल्यू करीब 60 से सत्तर लाख रूपये आंकी जा रही है। फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर गिरोह की जानकारी लेने में जुटी हुई है ताकि इस गिरोह का उद्भेदन किया जा सके। फ़िलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वेश्वरैया भवन के जीर्णोद्धार व पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत जी प्लस 7 भवन का किया उद्घाटन…

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Gaya Police Gaya Police Gaya Police

Gaya Police

Share with family and friends: