गया: गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला चल रहा है। पितृपक्ष मेला के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु गया पहुंच रहे हैं। मेला को लेकर जिला प्रशासन ने हर तरह की व्यवस्थाएं की है। डीएम और एसपी लगातार पितृपक्ष मेला में घूम कर मेला का निरीक्षण कर रहे हैं। रविवार को एसएसपी आशीष भारती भी पितृपक्ष मेला का निरीक्षण करने के लिए निकले।
वे मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन का पालन किया और पैदल ही चल कर विष्णुपद मंदिर, देवघाट, श्मशान घाट, रबड़ डैम इत्यादि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पितृपक्ष मेला में आये श्रद्धालुओं से मेला में किये गए व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। एसएसपी के सामने श्रद्धालुओं ने भी पितृपक्ष मेला की तैयारियों की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान जब एसएसपी विष्णुपद मंदिर के पास जब पहुंचे तो वहां भीड़ देख कर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भीड़ प्रबंधन में खुद भी जुट गए। इस दौरान एसएसपी आशीष भारती ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन और अधिक सजग और प्रभावी बनने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान उन्होंने मेला ड्यूटी में तैनात एनसीसी कैडेट्स से भी बातचीत की और उनके कार्यों की सराहना की।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- BSF जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, पुत्र ने दी मुखाग्नि
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Gaya SSP Gaya SSP Gaya SSP
Gaya SSP
Highlights