धनबाद : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने शनिवार को धनबाद मंडल के महदिया रेलखंड का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने विविध निर्माण परियोजनाओं, रेल पुल, स्टेशन, रेलखंडों पर संरक्षा आदि से जुड़े विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया और उच्चाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल एवं मुख्यालय तथा मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
महाप्रबंधक ने सबसे पहले गढ़वा रोड स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके बाद विंधमगंज-दुद्धीनगर रेलखंड के मध्य निर्माणाधीन रेलपुल का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने रमना-सिंगरौली (160 किमी) दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत झारोखास-मयूरपुर रोड रेलखंड के मध्य रेल पुल संख्या 222 पर पहुंचकर पुल के निर्माण कार्य का मुआयना किया. महाप्रबंधक ने मगरदहा-करैला रोड स्टेशन के मध्य रेल पुल संख्या 75 का भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में परिचालन दक्षता में वृद्धि हेतु 11 किलोमीटर लंबे अनपरा और कृष्णशिला ब्लॉक सेक्शन में सिंगल लाइन पर भारतीय रेल का पहला इंटरमीडिएट ब्लॉक हट (आई.बी.एच.) का लोकार्पण आज महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के द्वारा किया गया. नई प्रणाली के स्थापित हो जाने से इस रेलखंड पर तीव्र एवं सुगम रेल परिचालन में मदद मिलेगी. तत्पश्चात् महाप्रबंधक गुड्स शेड, कृष्णशिला पहुंचे, जहां उन्होंने फ्लाई एश और कोयला लदान स्थल का गहन निरीक्षण किया तथा उच्चाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया.
इसी क्रम में महाप्रबंधक द्वारा सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल), एनटीपीसी द्वारा संचालित विंध्याचल सुपर थर्मल पावर स्टेशन तथा हिंडालको के प्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. सिंगरौली में जन प्रतिनिधि एवं कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों नेे महाप्रबंधक से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया. निरीक्षण के अंत में महाप्रबंधक द्वारा चोपन स्टेशन पर नए कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल
सेल के वाटर प्लांट के निर्माण कार्य अनिश्चितकाल के लिए ठप, नियोजन की मांग पर अड़े विस्थापित