महाप्रबंधक ने किया स्टेशन परिसर का निरीक्षण

महाप्रबंधक ने किया स्टेशन परिसर का निरीक्षण

सासाराम : सासाराम जंक्शन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों का निरीक्षण ईसीआर हाजीपुर महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने निरीक्षण किया। सासाराम जंक्शन पर महाप्रबंधक तरुण प्रकाश का रेल विभाग के लोगों ने स्वागत किया। कोई मौके पर स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडे भी मौजूद रहे। इस दौरान महाप्रबंधक ने यात्रियों के बैठने, पीने के पानी और टिकट कांउटर के निरीक्षण किया।

वहीं सासाराम में स्वचालित सीढ़ी मामले पर उन्होंने कहा कि जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। सासाराम जंक्शन कि उतरी टिकट कांउटर से यात्रियों को टिकट मिलने की आश्वासन दी। उन्होंने कहा कि टिकट काउंटर बन कर तैयार है और जल्द ही यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान सासाराम जंक्शन प्रबंधन कौशल किशोर पांडे सहीत आरपीएफ सब इंस्पेक्टर डी एस राणावत आदि मौजूद रहे। महाप्रबंधक ने विकास कार्य का विधिवत निरीक्षण के दौरान यात्रियों से पूछताछ करके व्यवस्था की जानकारी ली।

यह भी पढ़े : पिकअप की टक्कर से सड़क निर्माण में कार्य कर रहे मजूदर की मौत

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

Share with family and friends: