Ghatsila: घाटशिला उपचुनाव 2025 की मतगणना में 12वें राउंड का परिणाम सामने आ गया है। इस राउंड के बाद भी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने बढ़त बनाए रखी है। उन्हें अब तक कुल 64,637 वोट मिले हैं। दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। उन्हें अब तक 41,252 वोट मिले हैं।
घाटशिला उपचुनाव 2025 – सोमेश चंद्र सोरेन की मजबूत बढ़त:
लगातार बढ़त से स्पष्ट है कि शुरुआती रुझानों से ही JMM प्रत्याशी ने मजबूत पकड़ बनाई हुई है। चुनावी माहौल में हर राउंड के साथ यह मुकाबला और दिलचस्प होता जा रहा है, लेकिन बढ़त का अंतर फिलहाल काफी बड़ा है। आगे के राउंड्स के परिणाम आने बाकी हैं, जिसके बाद अंतिम स्थिति स्पष्ट होगी।
Highlights


