मोकामा : नेशनल हाईवे-33 पर इंडियन ऑयल के तेल टैंकर से बड़े पैमाने पर डीजल और पेट्रोल की हो रही चोरी का घोसवरी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में अंतरजिला गिरोह के दो चोरों को चोरी की सैकड़ों लीटर पेट्रो पदार्थ के साथ दबोच लिया गया है। घोसवरी थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि सड़क किनारे एक नकली होटल में तेल चोरी का वर्षों से गोरखधंधा चल रहा था।
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी, रंगेहाथ पकड़े गए 2 चोर
आपको बता दें कि तेल चोरी की मिली गुप्त सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई तो रंगे हाथ टैंकर से तेल की चोरी करते दो चोरों गया जिला निवासी ललन कुमार और नालंदा जिले के दीपेंद्र कुमार उर्फ लालू कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। तेल टैंकर बरौनी रिफाइनरी से नालंदा जा रहा था। घोसवरी थाना क्षेत्र के गोसाईं गांव एनएच-33 पर खुले आम तेल कटिंग की जा रही थी। जब्त पेट्रो पदार्थ में डीजल और पेट्रोल के कई गैलन बरामद हुए हैं। घोसवरी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


यह भी पढ़े : नक्सलियों पर डबल प्रहार : बछेड़वा पहाड़ से हथियार बरामद, 11 साल से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
विकाश कुमार की रिपोर्ट
Highlights

