गुलाम बलियावी ने निकाली भड़ास, कहा- सियासी पार्टियां केवल वोट बैंक के लिए करती है इस्तेमाल

गुलाम बलियावी ने निकाली भड़ास, कहा- सियासी पार्टियां केवल वोट बैंक के लिए करती है इस्तेमाल

पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के सुलतानगंज थाना अंतर्गत खजुर बन्ना में पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी एक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस विशेष चर्चा में कई जिलों के मुसलमानों ने भाग लिया। इस बैठक में मुसलमानों ने सियासी पार्टियों पर जमकर भड़ास निकाली। पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम लोगों को सभी सियासी पार्टियां चुनाव में सिर्फ वोट बैंक के आधार पर हमें ठगने का काम किया है। अब हमलोग एक कमेटी बना रहे हैं। वह कमेटी पूरे बिहार में संगठन तैयार करेगी। हम लोगों जितना भी परसेंटेज है उतनी सहभागिता मिले इसके लिए हमलोग अब लड़ाई लड़ेंगे।

वहीं मुसलमानों राजद पार्टी पर अपनी जमकर भड़ास निकाली। साथ ही जदयू को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार को हमलोगों ने सबसे ज्यादा वोट देने का काम किया जिसका नतीजा है कि वह सरकार में आए। हमलोगों ने राजद और कांग्रेस को भी हमेशा साथ दिया लेकिन लेकिन हमलोगों को टिकट के बंटवारे के समय केवल दो टिकट दी गई। बैठक में मुसलिम नेताओं ने कहा कि चुनाव में मुसलमान जहां खड़े होते हैं वहां पर वोट नहीं दिया जाता है लेकिन उनके नेताओं को हमलोग वोट दे देते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि हमलोगों को अनदेखी की जा रही है। इसलिए अब हमलोग भी गोलबंद होंगे और पूरे बिहार के दौरा करेंगे।

मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि एकजुट होकर हमलोग भी अपनी हिस्सेदारी का हिस्सा मांगेंगे। जो पार्टियां हमसे समझौता करेगी उन्हीं को हमलोग वोट देने का काम करेंगे। पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि हमलोगों को टिकट नहीं दिया जाता है और हमलोग से वोट की अपेक्षा रखी जाती है। एक सवाल के जवाब में जब उनसे पूछा गया कि आप जब जदयू में थे तो जो आपकी भागीदारी मिलनी चाहिए थी। आप वहां थे टिकट आपको नहीं दिया गया। उन्होंने बात को टालते हुए कहा कि इसका जवाब हमलोग बाद में देंगे। अभी हम जो कमेटी बना रहे हैं और जो बैठक हो रही है वह आगे के लिए अच्छा होगा।

मीडिया ने जब उनसे पूछा कि जब आप राज्यसभा सांसद थे तो स्थानीय मुसलमानों के लिए क्या किया। उस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा और कहा कि इस बात को बाद में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी यह मुद्दा नहीं है। जबकि तमाम मुद्दों को लेकर बैठक हो रही थी। इस बैठक में गुलाम रसूल बलियावी को लोकसभा टिकट नहीं मिलने का टीस नजर आ रहा था। उनके समर्थक जो इस बैठक में आए थे वह भी खुलकर अपनी बाते रखी। उनके समर्थक इस बात को भुलाकर आगे बढ़ने के लिए कहा। मुसलमानों की जितनी भागीदारी होनी चाहिए उतनी भागीदारी देखने को नहीं मिल रहा है। बैठक में कुछ जिलों के लोग आए हुए थे। इस बैठक में सबसे अच्छी बात यह सामने आया कि शिक्षा, दहेज और विवाह को लेकर कुछ संगठन के द्वारा प्रस्ताव लाया गया था जो कि सराहनीय कदम है। बैठक में कहा गया कि यह बात केवल बात तक ही सीमित न रह जाए।

यह भी पढ़े : एक मंजिला मकान का छत अचानक ध्वस्त होकर गिरा, वृद्ध महिला की मौत

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

उमेश चौबे की रिपोर्ट

Share with family and friends: