गुलाम बलियावी ने निकाली भड़ास, कहा- सियासी पार्टियां केवल वोट बैंक के लिए करती है इस्तेमाल

पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के सुलतानगंज थाना अंतर्गत खजुर बन्ना में पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी एक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस विशेष चर्चा में कई जिलों के मुसलमानों ने भाग लिया। इस बैठक में मुसलमानों ने सियासी पार्टियों पर जमकर भड़ास निकाली। पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम लोगों को सभी सियासी पार्टियां चुनाव में सिर्फ वोट बैंक के आधार पर हमें ठगने का काम किया है। अब हमलोग एक कमेटी बना रहे हैं। वह कमेटी पूरे बिहार में संगठन तैयार करेगी। हम लोगों जितना भी परसेंटेज है उतनी सहभागिता मिले इसके लिए हमलोग अब लड़ाई लड़ेंगे।

वहीं मुसलमानों राजद पार्टी पर अपनी जमकर भड़ास निकाली। साथ ही जदयू को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार को हमलोगों ने सबसे ज्यादा वोट देने का काम किया जिसका नतीजा है कि वह सरकार में आए। हमलोगों ने राजद और कांग्रेस को भी हमेशा साथ दिया लेकिन लेकिन हमलोगों को टिकट के बंटवारे के समय केवल दो टिकट दी गई। बैठक में मुसलिम नेताओं ने कहा कि चुनाव में मुसलमान जहां खड़े होते हैं वहां पर वोट नहीं दिया जाता है लेकिन उनके नेताओं को हमलोग वोट दे देते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि हमलोगों को अनदेखी की जा रही है। इसलिए अब हमलोग भी गोलबंद होंगे और पूरे बिहार के दौरा करेंगे।

मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि एकजुट होकर हमलोग भी अपनी हिस्सेदारी का हिस्सा मांगेंगे। जो पार्टियां हमसे समझौता करेगी उन्हीं को हमलोग वोट देने का काम करेंगे। पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि हमलोगों को टिकट नहीं दिया जाता है और हमलोग से वोट की अपेक्षा रखी जाती है। एक सवाल के जवाब में जब उनसे पूछा गया कि आप जब जदयू में थे तो जो आपकी भागीदारी मिलनी चाहिए थी। आप वहां थे टिकट आपको नहीं दिया गया। उन्होंने बात को टालते हुए कहा कि इसका जवाब हमलोग बाद में देंगे। अभी हम जो कमेटी बना रहे हैं और जो बैठक हो रही है वह आगे के लिए अच्छा होगा।

मीडिया ने जब उनसे पूछा कि जब आप राज्यसभा सांसद थे तो स्थानीय मुसलमानों के लिए क्या किया। उस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा और कहा कि इस बात को बाद में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी यह मुद्दा नहीं है। जबकि तमाम मुद्दों को लेकर बैठक हो रही थी। इस बैठक में गुलाम रसूल बलियावी को लोकसभा टिकट नहीं मिलने का टीस नजर आ रहा था। उनके समर्थक जो इस बैठक में आए थे वह भी खुलकर अपनी बाते रखी। उनके समर्थक इस बात को भुलाकर आगे बढ़ने के लिए कहा। मुसलमानों की जितनी भागीदारी होनी चाहिए उतनी भागीदारी देखने को नहीं मिल रहा है। बैठक में कुछ जिलों के लोग आए हुए थे। इस बैठक में सबसे अच्छी बात यह सामने आया कि शिक्षा, दहेज और विवाह को लेकर कुछ संगठन के द्वारा प्रस्ताव लाया गया था जो कि सराहनीय कदम है। बैठक में कहा गया कि यह बात केवल बात तक ही सीमित न रह जाए।

यह भी पढ़े : एक मंजिला मकान का छत अचानक ध्वस्त होकर गिरा, वृद्ध महिला की मौत

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

उमेश चौबे की रिपोर्ट

Video thumbnail
मंईयां सम्मान से वंचित महिलाओं का भी लंबा हुआ इंतजार, सूची को लेकर भी महिलाएं क्यों हैं परेशान...
05:18
Video thumbnail
झारखंड में शरीयत के बाद जिहाद पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने की सीपी सिंह की सदस्यता रद्द करने की मांग
03:07
Video thumbnail
J TET परीक्षा को लेकर कब होगा निर्णय, लाखों युवा फॉर्म भर अब भी कर रहे इंतजार | News 22Scope |
06:52
Video thumbnail
BCCL में कार्यरत सीमा कुमारी की उम्र विवाद मामला,हड़ताल के समर्थन में KOCPकार्यालय पहुंचे अरूप चटर्जी
02:02
Video thumbnail
50 की उम्र में 1500 मीटर दौड़ में हासिल किया प्रथम स्थान, DC रमेश घोलप ने किया सम्मानित | Jharkhand
01:07
Video thumbnail
अब एयरपोर्ट के आस पास की चिकेन मटन की दुकानों को लेकर रुल्स का सख्ती से होगा पालन, जानिये क्या
04:52
Video thumbnail
Dhanbad में वक्फ संसोधन कानून का विरोध, नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला जुलूस |22Scope
01:51
Video thumbnail
JMM ने महागठबंधन की बैठक में नहीं बुलाने के बाद सीटों का कर दिया एलान
06:30
Video thumbnail
CM Hemant Soren के स्वीडन दौरे पर उद्योग मंत्री को दरकिनार करने का आरोप लगाते क्या बोल गए Babulal
05:02
Video thumbnail
Jharia में लोगों ने एक नए पुल का निर्माण कार्य रोका, ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, रखी ये मांग!
01:40