Follow Us on Google News
एक और मॉडल थाना की सौगात, SP ने कहा- जल्द पूर्ण थाना का मिलेगा दर्जा - 22Scope News

एक और मॉडल थाना की सौगात, SP ने कहा- जल्द पूर्ण थाना का मिलेगा दर्जा

एक और मॉडल थाना की सौगात, SP ने कहा- जल्द पूर्ण थाना का मिलेगा दर्जा

खगड़िया : खगड़िया के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने आज यानी सोमवार को मरैया थाना को मॉडल थाना के रूप में उद्धघाटन कर सौगात दिया है। बता दें कि मरैया थाना पहले छोटे से भवन में चल रहा था, जिसमें कठिनाई होती थी। इस भव्य मॉडल थाना के रूप में भवन मिलने सारी तरह की सुविधा मिल पाएगी। वहीं खगड़िया एसपी ने कहा कि इस नए भवन से यहां के पुलिसकर्मी को किसी भी प्रकार के काम करने में अब कठिनाई का सामना करना नहीं पड़ेगा। अभी ये सहायक थाना के रूप में कार्यरत है। मेरा प्रयास रहेगा कि जल्द ही फुलफलेज थाना के रूप हो जाए।

यह भी पढ़े : अब Patna में नहीं होगी ट्रैफिक की समस्या, 5 ट्रैफिक डीएसपी…

यह भी देखें :

राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: