Giridih: गावां वन विभाग की टीम ने चरका पहाड़ और सदवा पहाड़ में अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया है। अभियान में कुल 2 टन माइका, छैनी, हथौड़ी, धामा, कुदाल आदि को जब्त किया गया है।
वन विभाग ने यह कार्रवाई रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर की है। वनपाल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि खदान संचालक को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।
सागर गुप्ता की रिपोर्ट