Giridih Accident : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र स्थित थम्भाचक में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक तीन वर्षीय बच्ची समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल सभी लोगों को तिसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से तीन की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : फिल्मी स्टाइल में लूट, खुजली पाउडर डाले और ले उड़े पैसों से भरा बैग…

Giridih Accident : बाइक और ऑटो के उड़े परखच्चे
मिली जानकारी के अनुसार, हिरोडीह थाना क्षेत्र के बालोसार गांव निवासी शंकू सोरेन अपनी भाभी सुनीता मरांडी और तीन वर्षीय भतीजी आरती सोरेन को बाइक पर लेकर अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान देवरी थाना क्षेत्र के कैरीडीह निवासी संजय यादव की पत्नी सोनी देवी ऑटो में सवार होकर तिसरी की ओर आ रही थीं। थम्भाचक के पास मोड़ पर दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और ऑटो दोनों के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- Bokaro Breaking : नकली विदेशी शराब का बड़ा खुलासा, खड़े ट्रक से शराब का जखीरा बरामद…
हादसे की जानकारी मिलते ही तिसरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को तिसरी अस्पताल भेजा। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. जैनेंद्र और स्वास्थ्यकर्मी अनूप, रंजीत, शिबू समेत अन्य कर्मचारियों ने घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया। तीनों की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें गिरिडीह रेफर कर दिया गया, जबकि बच्ची की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Jamshedpur के एमजीएम अस्पताल में बड़ा हादसा, मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरा, कई मरीज मलबे में दबे…
सिर और कंधे में गंभीर चोट

घायलों में शंकू सोरेन को सिर और कंधे में गंभीर चोट आई है, वहीं उसकी भाभी सुनीता मरांडी के सिर में गहरी चोट बताई जा रही है। सोनी देवी के जबड़े में गंभीर चोट पहुंची है, जिससे उन्हें बोलने में तकलीफ हो रही है। घटना की सूचना मिलते ही तिसरी पंचायत के मुखिया किशोरी साव अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
ये भी पढ़ें- Giridih : बिरनी में गिरा आसमानी कहर: वज्रपात से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर…
यह हादसा एक बार फिर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और सावधानी की आवश्यकता को रेखांकित करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि थम्भाचक जैसे संवेदनशील मोड़ों पर संकेत बोर्ड और गति नियंत्रक अवश्य लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
सागर गुप्ता की रिपोर्ट–
Highlights