Giridih Clash : होली का बिगड़ा माहौल, दो पक्षों में हिंसक झड़प, भारी पुलिस फोर्स तैनात…

Giridih Clash : गिरिडीह में कल होली का त्योहार मारपीट में बदल गयी जब दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई। झड़प में कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए वहीं कई वाहनों और दुकानों में आग लगने की सूचना है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें- JAC Result : इस दिन जारी हो सकती है जैक मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट…

Giridih Clash : झड़प के बाद बाइक में लगाई आग
Giridih Clash : झड़प के बाद बाइक में लगाई आग

घटना घोडथंबा ओपी क्षेत्र की बताई जा रही है। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस लगातार इलाके की मॉनिटरिंग कर रही है। त्यौहार के दौरान झड़प करने वाले लोगों की पहचान में पुलिस जुट गई है।

ये भी पढ़ें- Garhwa Murder : निर्दयी पति! पत्नी को कुदाल से काटकर उतारा मौत के घाट और फिर… 

Giridih Clash : होली का जुलुस गुजरने का विरोध के कारण बिगड़ा माहौल

मिली जानकारी के मुताबिक कल होली का जुलूस निकल रहा था। जैसे ही जुलूस घोडथंबा ओपी क्षेत्र में पहुंची तो वहां कुछ लोगों ने जुलूस गुजरने का विरोध करने लगे। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प होने लगी और फिर पथराव शुरु हो गई। इसी दौरान झड़प ने विकराल रुप ले लिया और वहां मौजूद कई बाइक और दुकानों में हुड़दंगियों ने आग लगा दी।

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- Jamtara : भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों से मिलने पहुंचे मंत्री इरफान अंसारी… 

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को अपने नियंत्रण में लिया और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। मौके पर पहुंचे गिरिडीह एसपी डॉ बिमल ने कहा कि होली की दौरान दो पक्षों में झड़प की सूचना है। पुलिस ने मामले को नियंत्रण में ले लिया है। दोषियों को कतई भी नहीं बख्शा जाएगा।