Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Giridih Crime : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में डेटोनेटर और…

Giridih Crime : गिरिडीह के गावां वन विभाग की टीम ने अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत धरवे जंगल में आधा दर्जन से अधिक खदानों में छापेमारी की गई है। जिसमें भारी मात्रा में जिलेटिन, डेटोनेटर, माइका और खनन में इस्तेमाल होने वाला कई उपकरण को जब्त किया गया है। यह कार्रवाई रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर हुआ है।

ये भी पढे़ं- Ranchi : मतदान के लिए जाते वक्त पत्नी के मौत, फिर व्यक्ति ने किया ऐसा कि सब रह गए दंग… 

वनपाल पवन चौधरी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि धरवे जंगल में अवैध रूप से माइका उत्खनन किया जा रहा है। सूचना पर रेंजर के निर्देश पर एक टीम का गठन कर धरवे जंगल में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में 45 पीस जिलेटिन, 1 पीस डेटोनेटर, 3 पीस हथौड़ी और सबल सहित कई खनन करने वाला उपकरण को जब्त किया गया है।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : अफीम के सौदागर, सलाखों के पार, हुआ कुछ यूं… 

आगे उन्होंने कहा कि मामले में खदान संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस मामले में जब्त जिलेटिन एवं डेटोनेटर के संबंध में गावां थाना में भी खदान संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। किसी भी सूरत पर अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe