Giridih Crime : गिरिडीह जिला के बिरनी थाना अंतर्गत बिराजपुर के कारोबारी सुरेश मोदी के घर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास 55 हजार नगद रुपए के साथ दो बाइक, 5मोबाइल और एक चाकू भी बरामद किया है। इस बात की जानकारी एसपी डॉक्टर बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी।
Highlights

ये भी पढ़ें- Giridih : खम्भरा डैम में नहाने के दौरान डूबा शख्स, शव की खोजबीन जारी…
Giridih Crime : बिरनी थाना में हुआ था कांड दर्ज
उन्होंने बताया कि सुरेश मोदी के घर दर्जन भर से अधिक अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। सुरेश मोदी के फर्दबयान के आधार बिरनी थाना में कांड दर्ज किया गया। घटना पर त्वरित कार्रवाई के लिए एसपी डॉ विमल के निर्देश पर बगोदर सरिया एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया।
ये भी पढ़ें- Breaking : लोहरदगा से एनडीए प्रत्याशी नीरु शांति भगत ने आजसू से दिया इस्तीफा, जेएमएम में हो सकती है शामिल !
टीम में सरिया इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार, बगोदर थाना प्रभारी , ओपी० प्रभारी भरकट्टा, पु०अ०नि० देवानन्द कुमार एवं तकनीकी शाखा की टीम शामिल थी। तकनीकि साक्ष्य, गुप्त सूचना एवं वैज्ञानिक/मानवीय साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया गया।

Giridih Crime : 13 लोगों ने दिया था घटना को अंजाम
छापमारी के क्रम में 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें मो० मो हातिम, गुलजार अंसारी, हातिम और करण दास उर्फ दास बाबू को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त चारों लोगों ने इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है। पकड़ाये अभियुक्तों के बतायेनुसार इस घटना को 13 व्यक्तियों ने मिलकर अंजाम दिया था।
बांस की सीढ़ी के सहारे घर में घुसे थे अपराधी
अपराधियों ने बताया कि घटना की तिथि से पूर्व वादी के मकान को इन लोगों के द्वारा रात में रेकी किया गया था। घटना की रात करीब 08:30 बजे सभी अपराधी घटनास्थल से करीब 1.5 कि०मी० दूर पश्चिम दिशा में स्थित जंगल में पूरी योजना को तैयार कर रखे थे। रात करीब 1 बजे वे सभी वादी के घर पर पहुँचे। घर घुसने से पहले उन्होंने चारों तरफ देखरेख के लिये एवं पुलिस की गतिविधि की निगरानी के लिए अपने दो आदमियों को रखा था।
ये भी पढ़ें- Bokaro : हत्या या आत्महत्या ! तालाब में तैरता हुआ अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस…
जिसके बाद उन लोगों ने घर के पीछे बाड़ी में रखे बांस का सीढ़ी का प्रयोग करते हुये लॉन में गये। लॉन के दरवाजे को खोलकर सीढ़ी से नीचे उतरे और घर के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जिसका कमरा खुला हुआ था को हथियार का भय दिखाकर घर के अन्य सदस्यों के बारे में पूछा। उसकी जानकारी देने के बाद पहले तल्ले पर लाकर उन्हीं से कमरा में सोये उनके बेटो का दरवाजा खुलवाकर।
हाथ पैर बांधकर की गई थी लूट
जिसके बाद सभी को हथियार के बल हाथ पैर बांध दिया और घर की महिला एवं बच्चों को डराकर घर के अलमारी में रखे आभूषण एवं पैसे पर हाथ साफ कर दिया। इसके साथ ही चोरों ने घर में स्थित किराना दुकान के गल्ला में रखे पैसे तक को नहीं छोड़ा। जाने से पहले उन्होंने धमकी दी कि इसकी सूचना पुलिस को नहीं देंगे नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- Giridih : खम्भरा डैम में नहाने के दौरान डूबा शख्स, शव की खोजबीन जारी…
वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त 1 चाकू, 2 मोटरसाईकिल, 5 मोबाईल फोन एवं नगद 55 हजार रुपए बरामद किया गया। वहीं फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की जा रही है।
गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट—