Giridih Crime : गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह का रहने वाला अदालत अंसारी, समीर अंसारी उर्फ इसाक अंसारी और समसूद अंसारी शामिल है। इनके पास से पुलिस ने 4 मोबाइल और 5 सिम कार्ड बरामद किया है।
Highlights
फोन के माध्यम से ठगी करने की मिली थी सूचना
इस बात की जानकारी गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने पपरवाटांड स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी।
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि बीते 29 जनवरी को प्रतिबिंबि पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गांव के पास कुछ साइबर अपराधी द्वारा फोन के माध्यम से ठगी किया जा रहा है।

इसी सूचना के आधार पर गिरिडीह एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। वहीं इस टीम पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी विजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनित कुमार गौतम, गुंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक गजेंद्र कुमार, आरक्षी 275 सोनू कुमार चा आ 98 मो फिरोज आलम और अन्य सशस्त्र क्यू०आर०टी० बल को शामिल करते हुए छापेमारी की गई।
Giridih Crime : मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी
छापेमारी के दौरान कुल 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये साइबर ठगी करने के लिए गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर कॉल कर उन्हें मातृत्व राशि का लाभ दिलाने एवं एयरटेल पैमेंट बैंक का खाता बंद होने के नाम पर लोगों को कॉल कर ठगी करते है।
गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट–