Giridih Crime News :युवक की निर्मम हत्या कर शव को प्लास्टिक के बोरी में बंद कर पिरटांड में फेंका, लोगों में आक्रोश, पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी।

गिरिडीह में एक बार फिर से एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गयी है. मृतक युवक की पहचान पचम्बा थाना क्षेत्र कृष्णनगर के रहने वाले अनिल यादव के रूप में की गयी. घटना के बाद शहर वासियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़े : Giridih Crime News : जमीद विवाद में छोटू यादव की हत्या
घटना की सुचना मिलने के बाद भारी संख्या में लोग के साथ गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, भाजपा नेता नुनुलाल मरांडी, चुनुकांत ज़िन्दगी समेत कई भाजपा के नेता सदर अस्पताल पहुंच गए और सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर के टावर चौक पर सड़क जाम कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
बता दें की अनिल यादव का शव आज शाम में पिरटांड प्रखंड के पालगंज खेताडाबर सड़क स्थित खुखरा मोड़ के पास एक सफ़ेद रंग की प्लास्टिक बोरी में बंद पाया गया है. घटना के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ते जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों की तैनाती कर दी गयी है. वंही एसपी दीपक कुमार शर्मा ने घटना के उड़भेदन के लिए डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में ऐसआईटी का गठन कर दिया है.
रिपोर्ट : नमन नवनीत
Highlights

