Giridih : गिरिडीह के धनवार वासियों को नई ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। गोड्डा-नई दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन अब धनवार स्टेशन पर भी रुकेगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के आग्रह पर रेल मंत्री ने इसके आदेश दिए हैं। बता दें कि क्षेत्र के लोगों के द्वारा लगातार इसकी मांग की जा रही थी जिसके बाद बाबूलाल मरांडी ने रेल मंत्री से ट्रेन का ठहराव धनवार स्टेशन पर करने का अनुरोध किया था।
ये भी पढ़ें- Ranchi ED Raid : रांची के कई ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, इससे जुड़ा है मामला…
आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से शाम 5 मरांडी ने इस संबंध में बातचीत की और गोड्डा से दिल्ली के लिए गिरिडीह-कोडरमा होकर चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव उनके विधानसभा क्षेत्र धनवार में कराने का अनुरोध किया। उन्होंने तुरंत इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया और शाम 6:38 बजे उन्होंने धनवार में इस ट्रेन के ठहराव के आदेश जारी कर दिए।
Giridih : बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
मरांडी ने कहा कि अब मेरे क्षेत्र की जनता को दिल्ली जाने के लिए आसानी से ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। यह ठहराव हमारे क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। एक बार फिर से माननीय रेल मंत्री जी और आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद, जिन्होंने हमारे क्षेत्र की इस बड़ी मांग को स्वीकृति दी। धनवार की जनता को यह सौगात समर्पित है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : कब्र के साथ छेड़छाड़ के बाद उग्र हुए ग्रामीण, थाने का कर दिया…