Ranchi ED Raid : झारखंड में एक बार फिर से ईडी की दबिश देखने को मिला है। आज राजधानी रांची के कई ठिकानों पर ईडी की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। ईडी की टीम ने रातू रोड, हरमू रोड और मोराबादी सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की। इसके साथ ही चाईबासा में भी छापेमारी की सूचना है।
Ranchi ED Raid : ईडी की नाम पर वसूली से जुड़ा है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी नल-जल योजना में हुई अनियमितताओं के मामले से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज ईडी ने रातू रोड के इंद्रपुरी रोड स्थित विजय अग्रवाल के आवास पर दबिश दी है। इसके साथ ही एक गैस एजेंसी के मालिक के यहां भी छापेमारी की सूचना है।