Giridih : गिरिडीह में एक अत्यंत ही दर्दनाक घटना घटी है जहां एक घर से एक साथ परिवार के चार लोगों का शव बरामद किया गया। पूरी घटना खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशलिट्टी गांव की बताई जा रही है जहां एक पिता ने अपने ही तीन बच्चों की हत्या कर दी और फिर खुदखुशी कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : चुटिया में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस…

Giridih : सुबह नहीं उठने पर चला घटना का पता
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मृतकों की पहचान सनाउल अंसारी और उनका दो बेटियां और एक बेटा शामिल है। हालांकि इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारो शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
भी पढ़ें- Giridih Clash : होली का बिगड़ा माहौल, दो पक्षों में हिंसक झड़प, भारी पुलिस फोर्स तैनात…
स्थानीय लोगों की माने तो मृतक सनाउल अंसारी राजमिस्त्री का काम करता था। इसके साथ ही वह घर में ही एक किराने की दुकान भी चलाता था। घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों सेहरी के लिए उसे उठाने गए पर अंदर से कोई भी आवाज नहीं आई। जिसके बाद लोगों को घटना का पता चला। हालांकि इस हादसे के कारणों का पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है।