Giridih : गिरिडीह में बारात से लौट रही एक कार सुबह अनियंत्रित होकर सड़क सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई, जिसमें कार में बैठे एक व्यक्ति को चोटें आई है। वहीं चालक समेत अन्य लोग दुर्घटना के बाद कार छोड़कर निकल गए हैं।
ये भी पढ़ें- JSSC-PGT के इतने लोगों को नौकरी देंगे सीएम हेमंत सोरेन…
मामला तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिसरी-चंदौरी मुख्य मार्ग स्थित बघलोरवा का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गावां से जमुई बारात गई थी। जिसमें शादी के बाद एक कार में सवार होकर कुछ लोग वापस आ रहे थे।
Giridih : हादसे के बाद कार छोड़कर भागा ड्राइवर
इसी दौरान कार चालक को ड्राइविंग के दौरान नींद आ गई जिसके कारण वाहन अनिययंत्रित होकर सड़क से 10 फुट दूर स्थित पेड़ से जा टकराई। जिससे कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि पेड़ के दोनों ओर घर थे, गनिमत रही कि कार घर में नहीं घुसी।
ये भी पढ़ें- Big News : अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, लेकिन !
इस दुर्घटना में कार में बैठे गांवा के बिरने के रहने वाले रामविलास चौधरी को चोटें आई है। उन्होंने बताया कि कार में उनके साथ और भी लोग थे जो दुर्घटना के बाद भाग गए। इधर घटना की सूचना मिलती है तिसरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।