Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Giridih : वन विभाग ने अचानक मारा छापा, जेसीबी मशीन से कराई गई डोजरिंग…

Giridih : गिरिडीह जिला में तिसरी वन विभाग की टीम ने लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के असुरहड्डी जंगल में पुलिस के सहयोग से माइका और बैरल पत्थर खदान में छापेमारी की है। इस दौरान वन विभाग की टीम ने आधा दर्जन से अधिक बैरल पत्थर और माइका खदान को डोजरिंग कराकर ध्वस्त करा दिया गया है।

Giridih : डोजरिंग करवाती पुलिस की टीम
Giridih : डोजरिंग करवाती पुलिस की टीम

ये भी पढ़ें-Giridih Crime : KYC Update का झांसा देकर ठगी करने वाले 4 साइबर अपराधी धराए… 

Giridih : गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

वन विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। वनपाल राजेंद्र प्रसाद ने कहा डीएफओ को कि गुप्त सूचना मिली थी कि तिसरी के असुरहड्डी जंगल में माइका और बैरल पत्थर खदान से उत्खनन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-Giridih Accident : लड़की देख कर लौट रहे थे साला-बहनोई, ट्रक की टक्कर से बहनोई की मौत, साला गंभीर 

सूचना के बाद टीम गठन कर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई है। छापेमारी में जेसीबी मशीन से संचालित खदान को डोजरिंग कराकर ध्वस्त कर दिया गया। मामले में खदान संचालक को चिन्हित कर लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट—