Giridih : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम सिमराढाब का तालाब पहली बारिश में ही बह गया। एक करोड़ रुपये की लागत की तालाब का जीर्णोद्धार स्वीकृति हुई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश यह तालाब बनते ही पहली बारिश में ही बह गया। जबकि अभी पूरा बरसात बाकी है और अब ये तय है कि जब शुरुआत में ही ये हाल है तो पूरा बरसात में तो तालाब में हुए काम का नामोनिशान भी नहीं बचेगा।
Highlights
Giridih : भारी बारिश का कहर –
ऐसे में भाजपा नेता देवनाथ राणा ने कहा कि निर्माणधीन तलाब को पहली बरसात बर्दास्त नहीं कर सकी। इससे साफ जाहिर होता हैं कि माले ठेकेदार और सबंधित अधिकारी की मिलीभगत से कार्य में अनियमतता बरती गई है। इसे लेकर भाजपा ने पहले भी ठेकेदार को लापरवाह तरीके से निर्माण कराने की बात कही थी।
परन्तु उसने आम पब्लिक की नहीं माले की बात सुनते हुए जैसे-तैसे काम को पूरा कराया था। इन्होंने कहा कि 2012 में इसी तलाब में डैम का निर्माण हुआ था वो बह गया। 2023 में फिर से टेंडर निकला कार्य शुरू हुआ और फिर से बह गया इसमें माले और अधिकारी के साथ ठीकेदार की गठजोड़ हैं इसे नकारा नहीं जा सकता।
बवासीर, फिशर, फिस्टुला साइनस और त्वचा विकारों का जड़ से इलाज – Amar Hospital