Giridih : वन नेशन वन इलेक्शन बिल लागू करना छोटी पार्टियों को खत्म करने की कवायद : राजकुमार यादव

Giridih : वन नेशन वन इलेक्शन बिल लागू करना छोटी पार्टियों को खत्म करने की कवायद : राजकुमार यादव

Giridih : धनवार के पूर्व विधायक सह माले नेता राजकुमार यादव ने प्रेस वार्ता आयोजित कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लोकसभा में पेश किए गए वन नेशन वन इलेक्शन बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह बिल पास करवा कर भाजपा पूरे देश में छोटी राजनीतिक पार्टियों को खत्म कर तानाशाही शासन करना चाह रही है। यह देश के लोकतांत्रिक पद्धति, अधिकार और लोकतंत्र पर हमला है।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh Crime : दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, नजीत और उदय साव हत्याकांड मामले में 3 गिरफ्तार… 

उन्होंने मोदी सरकार पर दलित, आदिवासी, पिछड़ा विरोधी नीतियां लाकर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं पूर्व विधायक गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर के ऊपर की गई टिप्पणी पर भी नाराजगी जताई है। गृहमंत्री की यह टिप्पणी केवल बाबा साहेब ही नहीं देश के किसान, मजदूर, दलित और आदिवासी का भी अपमान है।

Giridih : जेएसएससी-सीजीएल मामले की निष्पक्ष जांच हो

उक्त बातें पूर्व विधायक ने तिसरी के गाँधी मैदान में कही। 18 दिसंबर को भाकपा माले के पूर्व सचिव विनोद मिश्र की पुण्यतिथि पर वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संकल्प दिवस के रूप में मनाने व उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आगामी 5 जनवरी से जनता के मुद्दों और कॉर्पोरेट लूट के खिलाफ आंदोलन करने की भी बात कही।

ये भी पढ़ें- Giridih Bribery : बिजली विभाग के जेई को घूस लेते ACB ने रंगेहाथ दबोचा… 

इसके अलावे राजकुमार यादव ने जेएसएससी-सीजीएल के अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। उन्होंने छात्रों के आरोप, भारी गड़बड़ी और सीट खरीद-फरोख्त के मद्देनज़र पारदर्शी व निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही राज्य में कैलेंडर सिस्टम लागू कर समय पर परीक्षाएं लेने और ससमय रिजल्ट देने की भी मांग की।

गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट—

Share with family and friends: